रायबरेली-हलवाई फोरम ने शिक्षा , गरीबों की मदद और पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

रायबरेली-हलवाई फोरम ने शिक्षा , गरीबों की मदद और पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

-:विज्ञापन:-




       रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली-मुस्लिम समाज के हलवाई फोरम ने समाज को शिक्षित करने , गरीबों की मदद तथा पर्यावरण संरक्षण हेतु काम करने का संकल्प लेते हुए फोरम के सभी सदस्यों को इस दिशा में काम करने का आह्वान किया है ।
        ऊंचाहार नगर पंचायत की पूर्व अध्यक्ष शाहीन सुलतान के आवास पर संपन्न हुई फोरम की बैठक में उक्त आशय का फैसला किया गया । बैठक में मो . अहमद को फोरम का राष्ट्रीय अध्यक्ष , जमाल सुरती को महासचिव चुना गया । इसमें मुख्तार को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर नियुक्त किया गया। इसके अलाव वहीद एडवोकेट को पीआरओ , मो0 राशिद को संयोजन समिति,  इदरीस को कोषाध्यक्ष ,शकील को उपक्ष्यक्ष ,मो0 लईक , महफुजुर्रहमान ,  वकील साहब, मुर्तुजा  , अख्तर , शुएब सागर  , डा रेहाना, डा गयासुद्दीन ,  ओवेश ,किस्मत अली , डा जोया  को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर मेंबर्स बनाया गया। इस मौके पर मदरसा हुस्सामिया हबीबिया में कमेटी के सारे सदस्यों ने जाकर प्रकृति को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए पौधारोपण भी किया। मो.  फारूक  द्वारा सभी मेहमानों को को पेड़ो के छोटे छोटे पौधे भी वितरित किए गए । इस मौके पर अहमद  ने अपनी बातों में बिरादरी की शिक्षा, गरीबों की मदद, और बहन बेटियों की शादियों पर ज़ोर दिया।