Raibareli-आखिर कौन है तेरुखा गाँव का कोटेदार जिस पर ग्रामीणो ने घटतौली का लगाया आरोप

Raibareli-आखिर कौन है तेरुखा गाँव का कोटेदार जिस पर ग्रामीणो ने घटतौली का लगाया आरोप

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली--राशन डीलर द्वारा राशन वितरण में अनियमितता किये जाने को लेकर ग्रामीणो में काफी रोष व्याप्त है राशनकार्ड धारकों के रोष व्याप्त है। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के कोटेदार द्वारा गरीबो के हक पर डाका डाला जा रहा है कोटेदार द्वारा गरीबों को उनका हक नहीं मिल पा रहा है। आरोप है कि राशन में घटतौली करते है सरकार कोटे को दुकानों पर व्यवस्थाये बेहतर करने का प्रयास कर रही है लेकिन कोटेदारो की मनमानी के सरकार की छवि पर बट्टा लगा रहा है कोटेदार पूरा मामला डलमऊ तहसील क्षेत्र के तेरुखा गाँव मे कोटेदार की मनमानी देखने को मिली है ग्रामीणो ने आरोप लगाया है कि कोटेदार द्वारा राशन काम दिया जा रहा है ग्रामीणो ने बताया है कि जैसे 12 किलो राशन मिला है तो वो 10 किलो ही मिलेगावही इस मामले को लेकर जब डलमऊ पूर्ति निरीक्षक वीर सिंह से बात की गई तो उन्होंने ने बताया ऐसी कोई शिकायत नही है