रायबरेली-ऊंचाहार के राजेश फौजी को जिला बसपा की कमान

रायबरेली-ऊंचाहार के राजेश फौजी को जिला बसपा की कमान

-:विज्ञापन:-



      रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली-बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री  मायावती के निर्देशानुसार बुधवार को जिला स्तरीय बैठक में जनपद के ऊंचाहार निवासी बसपा के कर्मठ कार्यकर्ता राजेश कुमार फौजी को जिला अध्यक्ष की कमान सौंपी गई ।बताते चलें कि राजेश कुमार फौजी शुरू से ही बसपा के जुझारू कार्यकर्ता के रूप में जाने जाते रहे हैं ।
      समाज सेवा के नाम पर भी उन्होंने बहुत सारे कार्य किए हैं, वहीं जिला अध्यक्ष बनाए जाने के बाद राजेश कुमार फौजी ने पूर्व मुख्यमंत्री व बसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष  मायावती का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा की बहन जी ने जो कार्य हमे सौंपा है जो जिम्मेदारी दी है, उसका उसका पूरी निष्ठा ईमानदारी के साथ निर्वाहन करुंगा, बसपा के संगठन को मजबूत करने का कार्य किया जाएगा। इस मौके पर लखनऊ मंडल मुख्य सेक्टर इंचार्ज पूर्व सांसद घनश्याम चंद्र खरवार, अखिलेश अंबेडकर, रामनाथ रावत, दिनेश पाल, संदीप रावत, जिला प्रभारी बी डी सुमन, जिला उपाध्यक्ष रामविलास लोधी, जिला सचिव दिनेश पाल, महासचिव संदीप रावत, पूर्व जिला अध्यक्ष बालकुमार गौतम, जे आर वाडले, विजय गौतम, हरकेश पासी, डॉ अरविंद भारती सहित विधानसभा कमेटी के पदाधिकारी व वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।