रायबरेली-डलमऊ में ठेकेदार की मनमानी हरियाली पर चल रहा है आरा

रायबरेली-डलमऊ में ठेकेदार की मनमानी हरियाली पर चल रहा है आरा

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली-ठेकेदार की मनमानी के चलते हरियाली पर चल रहा है आरा आपको बता बता दी की लगातार ठेकेदार द्वारा हरियाली पर आरा चलाया जा रहा है और जिम्मेदारो की लापरवाही के आलाधिकारी ठेकेदारों की मनमानी पर चुप्पी साधे हुए हैं पूरा मामला डलमऊ कोतवाली क्षेत्र की घोरवारा चौकी के अंतर्गत हरबतियापुर गाँव का है जहां पर ठेकेदारों ने देर रात हरियाली पर आरा चलाया है और विभागीय अधिकारियों की मिली भगत से या हरियाली पर आरा चलाया जा रहा है अब देखना क्या होगा इन मनमानी करने वाले ठेकेदारों पर जिम्मेदारी विभाग के आला अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं