रायबरेली-मामूली विवाद में अधेड़ को पीटा

रायबरेली-मामूली विवाद में अधेड़ को पीटा

-:विज्ञापन:-



      रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली-खेत की मेड़ बंधवाने गये अधेड़ की पड़ोसी गाँव के लोगों ने पिटाई कर दी, पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की है।
बरगदही मजरे ऊंचाहार देहात गाँव निवासी जगमोहन का कहना है कि रविवार की सुबह वो खेत में मेड़ बंधवाने गया हुआ था, जहाँ पड़ोसी गाँव नरवापार के लगभग आधा दर्जन लोग वहां आये और बंधी हुई मेड़ को तोड़ डाला, जब उसने इस बात का विरोध किया तो आरोप है कि सभी ने एकजुट होकर उसकी पिटाई कर दी।
कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है, जांच कर आवश्यक कार्यवाई की जायेगी।