Raibareli-जान बचाकर भागे जीजा पहुंचे अस्पताल हुआ उपचार पुलिस ने लिया संज्ञान दर्ज हुआ एफआईआर

Raibareli-जान बचाकर भागे जीजा पहुंचे अस्पताल हुआ उपचार पुलिस ने लिया संज्ञान दर्ज हुआ एफआईआर

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-चंदक्रेश मौर्या


और जब घर पहुंचे जीजा की साले ने लाठी डंडे से की खातिरदारी

कोतवाली क्षेत्र के संतपुर दुबे गांव का मामला मुंशीगंज रायबरेली से आए थे साले के बहनोई


डलमऊ- रायबरेली- ससुराल में मिलने वाले बहनोई को सम्मान में अब भारी गिरावट देखने को मिल रही बदलते परिवेश में रिश्तों की मर्यादाएं तार तार होती नजर आ रही है। अपने ही अपनों के जान के दुश्मन बन रहे जीजा साले का रिश्ता खून का तो नहीं होता परंतु सबसे मजबूत रिश्तों में से एक जरूर होता है पर इसी मजबूत रिश्ते में से एक जब साला अपने जीजा की लाठी डंडों से खातिरदारी कर दे तो मामला जरूर कुछ गंभीर होगा दरअसल हुआ यूं की डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के संतपुर दुबे गांव में मुंशीगंज रायबरेली से सफर तय कर अपनी ससुराल पहुंचे प्रमोद त्रिवेदी की जान उस वक्त हलक में पड़ गई जब उनके खुद के साले ने ससुराल में मिलने वाले बहनोई के सम्मान के बदले दे दना दन लाठियों की बौछार अपने जीजा प्रमोद त्रिवेदी के ऊपर कर दी। हलक में पड़ी जान देखकर प्रमोद वहां से निकलने का रास्ता तलाश ही रहा था कि तब तक साले बबलू सहित अन्य साथियों ने अपने बहनोई को लहू लहान कर दिया। किसी तरीके से पीड़ित अपनी जान बचाकर वहां से भागने में सफल तो हो गया परंतु ससुराल वालों ने उसका पीछा करना नहीं छोड़ा लेकिन तब तक पीड़ित स्वास्थ्य विभाग की चौखट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डलमऊ पहुंचा जहां डॉक्टर ने घायल का उपचार किया साथ ही पीड़ित ने डलमऊ कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि मेरे सालों ने मुझे अपने घर बुलाकर दोस्तों के साथ लाठी डांडो से पिटा और वह मेरी जान लेने पर तुले हुए थे। वही फौरन एक्शन मे आई डलमऊ पुलिस ने भी मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर कार्यवाही करने की बात कही परंतु ससुराल में मिलने वाले बहनोई के सम्मान के बदले मारपीट की घटना को अंजाम ससुराल जनों को भारी पड़ा


*वही इस संबंध में कोतवाली प्रभारी डलमऊ पवन सोनकर ने बताया की प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच कर विधिक कार्यवाही की जाएगी*