छत्तीसगढ़ में ट्रिपल मर्डर : पत्रकार के मां, पिता और भाई की बेरहमी से हत्या, खूनी खेल से सहमा इलाका

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां जमीन विवाद को लेकर एक पत्रकार के परिवार पर प्राणघातक हमला कर दिया गया. इस खूनी खेल में आज तक के पत्रकार की मां, पिता और भाई की बेरहमी से हत्या कर दी गई है.
इस दौरान, दूसरे पक्ष ने माघे टोप्पो के परिवार पर कुल्हाड़ी और लाठियों से हमला कर दिया. सिर पर गंभीर चोट लगने से बसंती टोप्पो और नरेश टोप्पो की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं माघे टोप्पो गंभीर रूप से घायल हो गया. गंभीर हालत में माघे टोप्पो को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया. हमले के दौरान उमेश टोप्पो ने भागकर अपनी जान बचाई और ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई है.
बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हुई थी हत्या
हत्या बता दें कि इससे पहले छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 3 जनवरी को पत्रकार मुकेश चंद्राकर की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. उनका शव एक ठेकेदार के ठिकाने से सेप्टिक टैंक से बरामद किया गया था. मुकेश चंद्रकार ने एक सड़क निर्माण में हुए भ्रष्टाचार को उजागर किया था, जिसके बाद उनका शव चट्टनपारा बस्ती में ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के बाड़े में बने स्पेटिक टैंक से बरामद किया गया था. वो 1 जनवरी से लापता थे.



