रायबरेली-निकाय की करोड़ों रुपए की बेशकीमती जमीन पर बन गए भवन , जांच में हुई पुष्टि

रायबरेली-निकाय की करोड़ों रुपए की बेशकीमती जमीन पर बन गए भवन , जांच में हुई पुष्टि

-:विज्ञापन:-



      रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली -लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग के किनारे स्थित कई करोड़ रुपए कीमत की बेस कीमती जमीन पर कब्जा करके भवन तैयार हो गए। यह सारी जमीन नगर निकाय की है। मामले में शिकायत हुई और राजस्व टीम ने जांच की तो मामले का खुलासा हुआ है।
            मामला नगर पंचायत के गांव इच्छनी का पुरवा का है ।इस गांव में लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग के किनारे कई बीघे सरकारी जमीन पर कई साल पहले कब्जा करके भवन बन गए है । मामले की शिकायत उच्च स्तर पर हुई तो इसकी जांच राजस्व विभाग ने की है । जिसमें यह पास गया कि राजमार्ग के किनारे एक ही परिवार के कई भवन बने हुए है । यह भवन भूमि संख्या 2755, 2754, 2760 पर बने है । जो राजस्व अभिलेखों में बंजर और खाद का गड्ढा दर्ज है । यही नहीं यह स्थान ऊंचाहार नगर और खोजनपुर गांव की सीमा पर स्थित होने के कारण भूमि संख्या 2755, 2754 और 2760 का आंशिक भाग खोजनपुर में आता है , जो सरकारी जमीन है । इस पूरे भूखंड पर अवैध रूप से कब्जा करके भवन निर्माण किया गया है । बताया जाता है कि करीब तीन बीघा सरकारी जमीन पर कब्जा किया गया है । क्षेत्रीय लेखपाल ने अपनी रिपोर्ट में यह भी लिखा है कि राजस्व टीम बनाकर पूरी भूमि की पैमाइस और अवैध निर्माण की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जानी है । इसके बावजूद अधिकारी न तो टीम का गठन कर रहे है और न ही कोई कार्रवाई कर रहे हैं ।