रायबरेली-एक व्यक्ति को कई दुकानें एलॉट, नियमों के विरुद्ध किराए पर चल रहा कारोबार

रायबरेली-एक व्यक्ति को कई दुकानें एलॉट, नियमों के विरुद्ध किराए पर चल रहा कारोबार

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी

रायबरेली- ऊंचाहार में शिया वक्फ बोर्ड की संपत्ति में बड़े घोटाले का मामला सामने आया है। कोतवाली रोड स्थित मेन मार्केट में कब्रिस्तान के पास बनी वक्फ बोर्ड की दुकानों के एलॉटमेंट नियमों के विपरीत किया गया है। उत्तर प्रदेश वक्फ अधिनियम 1960 के अनुसार एक व्यक्ति को केवल एक दुकान आवंटित की जा सकती है। लेकिन यहां इस नियम की अवहेलना करते हुए एक ही व्यक्ति को कई दुकानें दे दी गईं। बताया जा रहा  है कि पिता के नाम से एलॉट हुई दुकानें अब उनके बेटों के नाम चल रही हैं। इन दुकानों को  किराए पर देकर अवैध तरीके से कमाई की जा रही है। यह गैरकानूनी कारोबार पिछले कई दशकों से चल रहा है।शिया वक्फ बोर्ड के नियमों की खुलेआम अवहेलना की जा रही है। वक्फ की संपत्ति का दुरुपयोग कर कुछ लोग अपनी व्यक्तिगत कमाई कर रहे हैं। इस मामले में वक्फ बोर्ड के सदस्य की भूमिका संदिग्ध है। इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।