रायबरेली-कोयला झोंकते समय जलते ईंट भट्ठे के अंदर गिरा श्रमिक जलकर हुई मौत

रायबरेली-कोयला झोंकते समय जलते ईंट भट्ठे के अंदर गिरा श्रमिक जलकर हुई मौत

-:विज्ञापन:-


      रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली -रोजी रोटी के लिए ऊंचाहार से मेरठ गए श्रमिक की ईंट भट्ठे में जिंदा जलकर मौत हो गई है । यह हादसा उस समय हुआ जब वह ईंट भट्ठे में कोयले की झोंकाई कर रहा था । घटना से परिवार में कोहराम मचा है । परिजन मेरठ के लिए रवाना हो गए है।
     यह हादसा रविवार की सुबह हुई है । ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के गांव गुलरिहा निवासी राम औतार का बेटा श्रवण कुमार ( 25 वर्ष ) रोजी रोटी के लिए मेरठ गया था । वहां वह ईंट भट्ठे पर कोयला की झोंकाई का काम करता था । रविवार की सुबह वह ईंट भट्ठे में ऊपर से जलते भट्ठे में कोयला झोंक रहा था । बताया जाता है कि कोयला झोंकाई के लिए बनाया गया पाया अचानक टूट गया । जिससे श्रवण कुमार जलते भट्ठे के अंदर गिर गया और जिंदा भट्ठे में जल गया । घटना से भट्ठे में हड़कंप मच गया । साथी श्रमिको ने किसी प्रकार उसे भट्ठे से बाहर निकाला किंतु , तब तक उसका आधा शरीर पूरी तरह जल चुका था । इस हादसे की सूचना इसके साथियों ने उसके परिजनों को दी तो घर में कोहराम मच गया । परिजन मेरठ के लिए रवाना हो गए है ।

कहा था हिसाब करके जल्द घर आऊंगा 

श्रवण कुमार ने शनिवार की शाम को अपने घर फोन किया था । उसने परिजनों को बताया था कि बरसात शुरू हो गई है । भट्ठे का काम बंद होने वाला है । जल्द ही अपना हिसाब करके घर आऊंगा । किंतु विधाता को कुछ और ही मंजूर था । अब वह ऐसी यात्रा पर निकल चुका है कि जहां से कोई वापस नहीं आता ।