रायबरेली-बक्से का ताला तोड़कर 2 लाख के जेवरात चोरी, मुकदमा दर्ज

रायबरेली-बक्से का ताला तोड़कर 2 लाख के जेवरात चोरी, मुकदमा दर्ज

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी

डलमऊ रायबरेली- घर के सभी सदस्य निमंत्रण में गए थे तभी मौका पाकर अज्ञात चोर घर में घुस गए बक्से का ताला तोड़ दिया उसमें रखे हुए नगदी व जेवरात चोरी कर लिए परिजन जब रात में ही वापस लौटे तो चोरी की घटना की जानकारी हुई रात में ही पुलिस को सूचना दी गई डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के शेखवाडा मोहल्ला निवासी गंगा प्रसाद अपने परिवार के साथ मंगलवार रात को रिश्तेदारी में निमंत्रण गए हुए थे देर रात जब निमंत्रण से वापस आए तो देखा घर का ताला टूटा हुआ था कमरे में रखे हुए अलमारी व बक्से के ताले टूटे थे घर में रखी हुई नगदी व जेवरात गायब थे पीड़ित के द्वारा रात ही में पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है गंगा प्रसाद ने बुधवार सुबह डलमऊ कोतवाली में तहरीर दी है पीड़ित की माने तो लगभग 2 लाख के जेवरात चोरी हुए हैं थाना प्रभारी पवन कुमार सोनकर ने बताया कि घटना की जानकारी है वादी के तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है आगे की कार्यवाही की जा रही है।