रायबरेली-एसडीएम ने एमएलसी को बना दिया विधान सभा सदस्य,,,

रायबरेली-एसडीएम ने एमएलसी को बना दिया विधान सभा सदस्य,,,
रायबरेली-एसडीएम ने एमएलसी को बना दिया विधान सभा सदस्य,,,

-:विज्ञापन:-



 रिपोर्ट-सागर तिवारी 

- ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी @4.0 के लिए लिखे पत्र में बताया एमएलए 


ऊंचाहार -रायबरेली, लखनऊ शिक्षक खंड एमएलसी को एसडीएम ने विधान सभा सदस्य बना दिया है । ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी @4.0 के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करने के लिए एसडीएम कार्यालय द्वारा जारी पत्र वायरल होने के बाद यह कारनामा सामने आया है ।
      सोमवार को ऊंचाहार तहसील परिसर में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी @4.0 का कार्यक्रम प्रस्तावित था । इस कार्यक्रम में शिक्षक खंड लखनऊ के विधान परिषद सदस्य उमेश द्विवेदी को मुख्य अतिथि बनाया गया । उनके इसके लिए एसडीएम ने एक आमंत्रण पत्र जारी किया । जिसमें उन्होंने एमएलसी को विधान सभा सदस्य लिखा है । एसडीएम द्वारा जारी पत्र जब सार्वजनिक हुआ तो पत्र पढ़कर लोग चौंक गए । एसडीएम कार्यालय द्वारा की गई इस त्रुटि पर एसडीएम ने भी ध्यान नहीं दिया और आंख बंद करके हस्ताक्षर कर दिया । उसके बाद यह पत्र एमएलसी तक पहुंचा दिया गया । अब एसडीएम इसमें सफाई दे रहे है । एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया , यह ऑफिस में टाइपिंग के दौरान गलती हुई है । इसका पता लगवाया जा रहा है ।