रायबरेली-दावत खाने गए युवक की बाइक हुई चोरी,,,,,

रायबरेली-दावत खाने गए युवक की बाइक हुई चोरी,,,,,

-:विज्ञापन:-




रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली-दूसरे की बाइक लेकर दावत खाने गया युवक चोरों का शिकार हो गया , चोरों ने उसकी बाइक पार कर दी । मामले की तहरीर बाइक स्वामी ने कोतवाली में दी है ।


     क्षेत्र के गांव पूरे बनियन मजरे पचखरा निवासी शिव प्रताप सिंह की बाइक भागीपुर निवासी अंकित सिंह लेकर छिपिया गांव दावत खाने गए थे । दावत समारोह के दौरान उनकी बाइक बाहर खड़ी थी , जब वह दावत खाकर वापस आए तो बाइक गायब थी । काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का पता नहीं चल पाया । बुधवार को शिव प्रताप सिंह ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी है।