रायबरेली-जनशिकायतों के निस्तारण में हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं - जिलाधिकारी

रायबरेली-जनशिकायतों के निस्तारण में हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं - जिलाधिकारी

-:विज्ञापन:-




  रिपोर्ट-सागर तिवारी




ऊंचाहार -रायबरेली- जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाली जन शिकायतों के निस्तारण में हीला हवाली को लेकर सख्त दुख दिखाया है। उन्होंने कहा कि शिकायतों का स्थानीय स्तर पर समाधान किया जाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें हीला हवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 
          जिलाधिकारी सोमवार को ऊंचाहार तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जन शिकायतों को सुन रही थी। जिलाधिकारी ने कहा कि जो शिकायतें सामान्य रूप से स्थानीय स्तर पर हल हो सकती हैं, उन शिकायतों का संपूर्ण समाधान दिवस में आना यह साबित करता है कि आम लोगों की शिकायतों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है ।यह बड़ा चिंता जनक है। ऐसी कार्यशाली बदलनी होगी।  इस दौरान  कुल 61 प्रकरण प्राप्त हुए, जिसमें से 11 प्रकरणों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष प्रकरणों को निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभागों को इस निर्देश के साथ उपलब्ध करा दिये गये कि उनका निस्तारण एक सप्ताह में कराना सुनिश्चित कराए। डीएम के साथ पुलिस अधीक्षक डॉ० यशवीर सिंह ने भी पुलिस से संबंधित मामलों को सुना और संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
          इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नवीन चंद्रा, एसडीएम ऊंचाहार सिद्धार्थ चौधरी , कोतवाल संजय कुमार , खंड विकास अधिकारी कामरान नेमानी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।