Raibareli-आखिर डलमऊ ब्लॉक में कौन है जे ई राजेश यादव जिस पर लगा गंभीर आरोप

Raibareli-आखिर डलमऊ ब्लॉक में कौन है जे ई राजेश यादव जिस पर लगा गंभीर आरोप
Raibareli-आखिर डलमऊ ब्लॉक में कौन है जे ई राजेश यादव जिस पर लगा गंभीर आरोप

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली-सरकार विकास कार्यो को लेकर कितनी सक्रिय है ये किसी से छुपा नही है लेकिन ब्लॉक में बैठे अधिकारी विकास कार्यो में रोड़ा बन रहे है आपको बता है कार्यो को तवज्जो नही दे रहे है जे ई राजेश यादव आपको बता दे कि डलमऊ ब्लॉक के अंतर्गत बसंत पुर कठोईया ग्राम प्रधान ने डलमऊ खंड विकास अधिकारी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है और वो पत्र सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है पत्र में लिखा गया है की तकनीकी सहायक राजेश यादव है वो पैसों की मांग करते है गंभीर आरोप लगाया है पत्र में लिखा है तकनीकी सहायक राजेश यादव द्वारा 50 हज़ार रुपए न मिलने पर एमबी नही की जा रही है खंड विकास अधिकारी को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही करने की न्याय की गुहार लगाई है आखिर क्या जे ई राजेश यादव पैसे लेकर एमबी करते है पास एक बड़ा सवाल है आखिर पैसे नही मिलेंगे तो क्या जे ई राजेश यादव नही करेंगे एम बी पास ये भी एक बड़ा सवाल है अब देखना यह होगी क्या ऐसे जे ई पर जिस जे ई पर ग्राम प्रधान ने गंभीर आरोप लगाए है उस पर क्या कार्यवाही होती है ये आने वाला समय जरूर  बतायेगा।।