रायबरेली-प्रशासनिक मनमानी से आहत होकर धर्म परिवर्तन के लगाए पोस्टर,,,,

रायबरेली-प्रशासनिक मनमानी से आहत होकर धर्म परिवर्तन के लगाए पोस्टर,,,,
रायबरेली-प्रशासनिक मनमानी से आहत होकर धर्म परिवर्तन के लगाए पोस्टर,,,,

-:विज्ञापन:-

  रिपोर्ट-सागर तिवारी 

- एसडीएम पर आरोप , डबल इंजन की सरकार पर हमला 
ऊंचाहार-रायबरेली-अपनी पैतृक जमीन पाने के लिए एक पीड़ित ने पोस्टर बाजी शुरू की है । ऊंचाहार नगर क्षेत्र में जगह जगह पोस्टर लगाकर उसने हिंदू धर्म छोड़ने की धमकी देते हुए एसडीएम पर आरोप लगाए हैं। 
      शनिवार को पूरे ऊंचाहार में पोस्टर लगाए गए है । इस पोस्टर के रामराज्य बनाम रावण राज्य शीर्षक से हिंदू धर्म त्यागने की धमकी दी गई है । नगर के खरौवा कुआं निवासी इंद्रेश कुमार पुत्र राम प्यारे द्वारा लगवाए गए इस पोस्टर में आरोप लगाया गया है कि उसकी भूमि संख्या 2824 को एसडीएम द्वारा दो बार पैमाईश करके भूमि रिक्त दर्शाया गया , किंतु उसे कब्जा नहीं दिलाया गया । इसने लिखा है कि भूमि न मिलने के कारण वह भुखमरी के कगार पर है , वह हिंदू धर्म में पैदा हुआ किंतु हिंदू धर्म में मरना नहीं चाहता , इसलिए पूरा परिवार धर्म परिवर्तन करेगा ।
      दरअसल पूरा मामला एक भूखंड का है । जिसे पीड़ित के पिता ने कुछ हिस्सा एक व्यक्ति को बेचा था । शेष भूमि वह पाना चाहता है । यह भूमि करीब सात विश्वा बताई जाती है । इस मामले को लेकर वह करीब दो माह से जिला मुख्यालय स्थित विकास भवन में धरने पर बैठा हुआ है । उसका कहना है कि प्रशासनिक और राजस्व अधिकारी साजिश के तहत उसकी भूमि पर दूसरे को कब्जा करवा दिए है ।
        इस मामले को लेकर अब उसने पोस्टर बाजी शुरू की है और पैदल चलकर लखनऊ में राज्यपाल से मिलने की धमकी दी है तो प्रशासनिक अमले में हड़कंप मचा हुआ है ।