रायबरेली-जमीनी विवाद में हुई मारपीट , महिला समेत दो घायल

रायबरेली-जमीनी विवाद में हुई मारपीट , महिला समेत दो घायल

-:विज्ञापन:-



   रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली-पैतृक जमीन के विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई । आरोप है कि धारदार हथियार से मारकर महिला और युवक को घायल कर दिया गया है । पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी है । 
      मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव मनीपुर भटेहरी गांव का है । गांव के विनोद कुमार का कहना है कि उनकी पुस्तैनी जमीन का आपसी बंटवारा हो चुका है । इसके बावजूद उनके चाचा ने उनके हिस्से की जमीन पर जबरन धान की रोपाई कर दी । इसका जब विरोध किया गया था उन लोगों ने धारदार हथियार से उनके छोटे भाई पंकज पर हमला कर दिया । जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया । बीच बचाव के लिए जब उनकी मां फूलकली गई तो उन्हे भी मारपीट करके बुरी तरह घायल कर दिया गया है । दोनो घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है । पीड़ित ने कोतवाली में मामले की तहरीर दी है ।