Raibareli-सूखी पड़ी माइनर, किसान परेशान,हजारों बीघा फसलों को पानी का इंतजार

Raibareli-सूखी पड़ी माइनर, किसान परेशान,हजारों बीघा फसलों को पानी का इंतजार

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

अन्नदताओं को सुनने वाला कोई नही:स्थानीय किसान

जमुरावा हलोर माइनर में पानी न आने से किसानों में आक्रोश

 रायबरेली -योगी सरकार भले ही किसानों के हित में बात कर रही हो पर धरातल पर कुछ और ही किसानों को नसीब हो रहा है,इस प्रचंड गर्मी में जहां एक तरफ हर व्यक्ति परेशान है तो वही अब सिंचाई व नहर विभाग की लापरवाही से फसलों पर भी खतरा मंडराने लगा है वही क्षेत्र के बड़े नहर में तो पानी छोड़ दिया गया।लेकिन जिन छोटी छोटी माइनरो से किसान अपने अपने खेतो में पानी ले जाता है उन छोटी माइनरो में नहर विभाग की लापरवाही से पानी नही छोड़ा गया।जिससे किसान परेशान है और हजारों बीघा फसल लगाने की राह किसान देख रहा है।
      बताते चले की उत्तर प्रदेश सरकार किसानों को अन्नदाता का दर्जा तो देती है पर इन किसानों का सुनने वाला कोई नही जिससे उन्हें अपनी ही फसल उगाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ज्येष्ठ माह का एक तिहाई हिस्सा इस प्रचंड गर्मी के बीच बीत चुका है जिससे आमजनमंस के साथ साथ जीव - जंतु भी परेशान होते देखे गए।अब इन अन्नदताओ के फसल पर भी संकट मंडराने लगा है क्योंकि नहर विभाग की लापरवाही से छोटी छोटी माइनरो में पानी अभी नही छोड़ा गया।जिससे धान की रोपाई करने में समस्या उत्पन्न हो रही है। और फसल में देरी भी। कहते है की फसलों में सबसे ज्यादा अगर किसी फसल को पानी की जरूरत होती है तो वह धान की फसल होती है लेकिन नहर विभाग के आलाधिकारियों को इन अन्नदताओं की गुहार नहीं सुनाई दे रही और अपने कानो में रूई डालकर बैठे हुए है वही इस क्षेत्र के श्री राम शुक्ला,चंदन यादव गुड्डू सिंह,उदयराज,मुन्नीलाल,श्री राम,हरिशंकर,रामफल,,धर्मेंद्र,राम किशोर,पवन,सहित कई बड़े किसानों ने बताया की जौनपुर ब्रांच बड़ी नहर से यह छोटी माइनर सभी के खेतो में पानी के लिए निकाली गई थी जिसको जमुरावां हलोर माइनर कहते है इसमें कई दिनों से सफाई नही हुई जिसके कारण पानी नही आता।जिससे हजारों बीघा धान की खेती करने में किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।


इनसेट:1
*क्या कहते है स्थानीय किसान_____*

     बड़े नहर जौनपुर ब्रांच में पानी तो आ रहा पर नहर विभाग की लापरवाही से छोटी माइनरो में पानी नही पहुंच पा रहा जिससे धान की रोपाई में दिक्कत आ रही है और नहर विभाग मूकदर्शक बना देख रहा है।:-  *किसान श्री राम शुक्ला*

     डीजल इतना सस्ता नही है पंपिंग सेट से नियमित तौर पर सिंचाई किया जा सके।ऐसे में माइनर का पानी ही एक सहारा रहता है जहां सूखा पड़ा हुआ है।:- *किसान उदय*

      माइनर सूखी पड़ी है ऐसे में महंगे डीजल से सिंचाई करने को सभी किसान मजबूर है सिंचाई व नहर विभाग किसानों का दर्द जल्दी समझता नहीं है:- *किसान रामफल*