डीएम-एसपी ने ट्रैफिक व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने और चौराहों के विकास कार्यों के लिए किया निरीक्षण

डीएम-एसपी ने ट्रैफिक व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने और चौराहों के विकास कार्यों के लिए किया निरीक्षण

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली-जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल ने यातायात को नियंत्रित करने और चौराहों के सुंदरीकरण के लिए शहर के प्रमुख अस्पताल, आईटीआई,मुंशीगंज बाईपास और सारस होटल के चौराहे का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने ईओ नगर पालिका स्वर्ण सिंह को निर्देश देते हुए कहा कि चौराहों को सुव्यवस्थित करते हुए नए चौराहों के निर्माण कार्यो की योजना बनाकर प्रस्तुत की जाए।  नए चौराहों के निर्माण से जाम की समस्या से राहत मिलेगी। साथ ही दुर्घटनाओं में कमी आएगी। उन्होंने कहा कि चौराहों को सुव्यवस्थित करते हुए सुंदरीकरण किया जाए। चौराहों पर साफ सफाई, प्रकाश आदि की व्यवस्था रखी जाए।