रायबरेली-खेत से मवेशी भगाते समय मालगाड़ी की चपेट में आया किसान , हालत गंभीर

रायबरेली-खेत से मवेशी भगाते समय मालगाड़ी की चपेट में आया किसान , हालत गंभीर

-:विज्ञापन:-



  रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार -रायबरेली - खेत से मवेशियों को भगाते समय एक किसान अचानक मालगाड़ी की चपेट में आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
        यह हादसा ऊंचाहार रायबरेली रेल खंड पर रविवार की देर शाम हुआ है। क्षेत्र के गांव टेकई का पुरवा निवासी राजू यादव का रेलवे लाइन के किनारे रामचंद्रपुर स्टेशन के पास खेत है। बताया जाता है कि रविवार को शाम को उसके खेत में कुछ बेसहारा मवेशी चर  रहे थे ।जिन्हें हांकने के लिए वह खेत गया और जानवरों को लाइन पार कर रहा था। उसी समय मालगाड़ी आ गई, जिसकी चपेट में आकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उसे उठाकर बाबूगंज स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका इलाज कराया गया।