रायबरेली-ऊंचाहार तहसील पहुंची एंटी करप्शन टीम , फेल हुआ आपरेशन

रायबरेली-ऊंचाहार तहसील पहुंची एंटी करप्शन टीम , फेल हुआ आपरेशन

-:विज्ञापन:-



    रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली - एक भ्रष्ट कर्मचारी को रंगे हाथ पकड़ने के लिए ऊंचाहार तहसील आई एंटी करप्शन टीम का आपरेशन फेल हो गया है । मामले की भनक कर्मचारी को लग गई । जिससे टीम को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा है ।
      बताया जाता है कि ऊंचाहार तहसील में तैनात एक कर्मचारी ने क्षेत्र के कमालपुर गांव के किसान से एक मामले में सौदेबाजी की थी । इसके बाद किसान ने लखनऊ में एंटी करप्शन विभाग से संपर्क किया । जहां से अधिकारियों की एक टीम बुधवार को ऊंचाहार तहसील पहुंची । भ्रष्टाचारी को रंगे हाथ पकड़ने के लिए पूरा आपरेशन तय किया गया । इस बीच टीम ने जिला मुख्यालय पर कुछ औपचारिकताओं को पूर्ण करने के लिए अधिकारियों से संपर्क किया था । जहां से पूरी बात लीक हो गई । तीन जब ऊंचाहार तहसील पहुंची तो कर्मचारी को भनक लग चुकी थी और उसने किसान से रुपए लेने से साफ इंकार कर दिया । जिससे पूरा आपरेशन फेल हो गया । इसके बाद टीम वापस खाली हाथ लौट गई । किंतु टीम ने जिला मुख्यालय पर अधिकारियों से बात लीक होने की सूचना दे दी है । उसके बाद जिला मुख्यालय के कार्यालय में तैनात विभीषण को चिन्हित करने का काम शुरू हो गया है ।