Raebareli:डेंगू,चिकनगुनिया,मलेरिया जैसी अन्य बीमारियों का मंडरा रहा है खतरा

Raebareli:डेंगू,चिकनगुनिया,मलेरिया जैसी अन्य बीमारियों का मंडरा रहा है खतरा

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट - अनुज कौशल

सूची,रायबरेली- सलोन ब्लॉक के विकास क्षेत्र बघौला गांव की नाली की सफाई न होने के कारण नाली का पानी और कचरा सड़क पर भर गया है जिसकी वजह बघौला गांव के निवासी नरकीय जीवन जीने के लिए विवश है। गांव की नालियां कूड़े करकट से पटी हुई है। नालियों की साफ सफाई न होने की वजह से गांव का गंदा पानी सड़क के ऊपर से होकर बहता है सड़कों पर आवागमन बढ़ने से लोगों की परेशानी असंतोष के रूप में उभरने लगी है.    जिसकी वजह से सड़क टूट कर बह चुकी है। पूरी सड़क पर कीचड़ और गंदगी का अंबार लगा हुआ है। स्थानीय लोगो और राहगीरों का चलना मुश्किल हो गया है। हर दिन लोग हादसे का शिकार हो रहे है। गंदगी से बजबजाती नालियों के दुर्गंध से लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है। गांव के रोहित सिंह, आनंद सिंह, संजय पांडेय, विकास सिंह, सतेंद्र पांडेय, कुलदीप ने बताया की गंदगी और जलभराव की समस्या की शिकायत कई बार ब्लॉक के अधिकारियों से की गई। लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई।थक हार कर ग्रामीणों ने जलभराव की समस्या के समाधान के लिए  लेवल कंट्रोल रूम पर भी शिकायत दर्ज करवाई।परंतु जलभराव व गंदगी की समस्या जस की तस बनी हुई है। इस संबंध में ग्राम विकास अधिकारी का कहना है की जल भराव की समस्या पीडब्लूडी द्वारा बनवाई गई सड़क पर है। नालियों में गंदगी होने के कारण जलभराव की समस्या उत्पन्न हुई है। नालियों की साफ सफाई करवा कर जल्द ही समस्या का निस्तारण करवाया जायेगा। वहीं सड़क पर जलभराव होने के कारण ग्रामीणों में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया समेत कई अन्य गंभीर व जानलेवा बीमारियां होने का खतरा मंडरा रहा है।गंदगी से लोग महामारी के शिकार हो रहे है।