रायबरेली:ऊंचाहार पुलिस का सराहनिय कार्य जाने क्या।

रायबरेली:ऊंचाहार पुलिस का सराहनिय कार्य जाने क्या।

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट>सागर तिवारी




ऊंचाहार/रायबरेली-बीते दिनों क्षेत्र के 9 लोगों के एंड्रॉयड मोबाइल फोन गुम हो गये थे, मोबाइल स्वामियों ने इसकी शिकायत यूपी कॉप एप के माध्यम से दर्ज कराई थी, कोतवाली में तैनात सीसीटीएनएस प्रभारी प्रवीण शुक्ला उनकी सहयोगी श्रुति यादव व सर्विलांस टीम की मदद से गुम हुए मोबाइल फोन को बरामद किया गया, शनिवार को कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने सभी मोबाइल स्वामियों को मोबाइल फोन सुपुर्द किया है।