एक ऐसा गांव जहां पर होती है दुनिया की सबसे ज्यादा बारिश, हर वक्त छाए रहते हैं बादल

एक ऐसा गांव जहां पर होती है दुनिया की सबसे ज्यादा बारिश, हर वक्त छाए रहते हैं बादल

-:विज्ञापन:-

देश में मानसून एंट्री मार चुका है.अलग-अलग राज्यों में जोरदार बारिश हो रही है. ऐसी बारिश की लोगों को गर्मी से राहत दिला दे.पर आपको पता है देश में एक जगह ऐसी भी है.जहां पर मानसून आए या न आए.कोई फर्क ही नहीं पड़ता है. तभी वहां पर बारिश हर दिन दस्तक दे ही देती है. इन दिनों भी यहां पर जोरदार बारिश हो रही है. कहा जाता है कि ये दुनिया की सबसे ज्यादा गीली और नमी वाली जगहों में से एक है. और ये जगह है मेघालय की ‘मावसिनराम’

यहां पर सालाना बारिश का रिकॉर्ड ही बहुत ज्यादा है. यहां औसतन बारिश 11,802 मिलीमीटर के करीब होती है. बता दें कि दुनिया की सबसे ज्यादा गीली जगहों के तौर पर गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में मेघालय की ‘मावसिनराम’ का नाम दर्ज है. लगातार बारिश होने की वजह से यहां पर खेती भी नहीं हो पाती है.

पहले चेरापूंजी वो जगह थी जहां पर दुनिया की सबसे ज्यादा बारिश होती थी.पर चेरापूंजी में मौसम के बदलाव के साथ बारिश की क्विंटिटी भी धीरे-धीरे करके कम हो गई. और औसतन बारिश के लिहाज से ये जगह मावसिनराम से पीछे हो गई.

मावसिनराम गांव की खासियत

मावसिनराम एक ऐसी जगह है जहां पर सुंदर-सुंदर पहाड़ियां और चोटी है.साफ हवा और सुंदर झरने लोगों का मन मोह लेते है. 1,400 मीटर की ऊंचाई पर बसा हुआ है.
मावसिनराम गांव अपने मौसम के पैटर्न की वजह से मौसम वैज्ञानिकों की स्पेशल जगहों में से एक है. और इंटरनेशनल मान्यता मिलने के बाद ये शांत गांव धीरे-धीरे करके पर्यटकों का केंद्र बनता जा रहा है. पर्यटक यहां की आकर्षक बारिश को देखने के लिए खासतौर पर आते है.