रायबरेली- मूर्ति विसर्जित करने जा रहे डीजे संचालक को सलोन कोतवाल ने पीटा मचा बवाल,,,

रायबरेली- मूर्ति विसर्जित करने जा रहे डीजे संचालक को सलोन कोतवाल ने पीटा मचा बवाल,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सागर तिवारी 
मो-8742935637

ऊंचाहार-रायबरेली सलोन के सैकड़ो श्रद्धालु दुर्गा मां की मूर्ति विसर्जित करने गोकना गंगा घाट जा रहे थे। इसी बीच पटेरवा चौराहा के पास सलोन डीजे संचालक द्वारा पुलिस को काफी दूर तक रास्ता न दिए जाने पर आवेशित पुलिस ने डीजे संचालक समेत कई लोगों को पीटना शुरू कर दिया। जिससे आक्रोशित लोगों ने रोड जाम कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सूचना पर पहुंचे सलोन सीओ व ऊंचाहार कोतवाल ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। 
      शनिवार की शाम सलोन कस्बा के सैकड़ों लोग गोकना गंगा घाट पर डीजे बैंड बाजे व हर्षोल्लास के साथ दुर्गा मां की मूर्ति विसर्जित करने जा रहे थे। इसी बीच सलोन कोतवाल बृजेश कुमार राय पुलिस टीम के साथ उमरन गस्ती में आए हुए थे। डीजे की धुन में मदमस्त लोगों ने कोतवाल के वाहन को पास नहीं दे रहे थे। जिसको लेकर काफी दूर तक कोतवाल का वाहन जुलूस के पीछे पीछे चलता रहा। जिसके बाद किसी तरह जुलूस को पुलिस की बोलेरो आगे निकली। आरोप है कि इतने में आवेशित कोतवाल ने रामलीला कमेटी के काफिले को रुकवा लिया। और डीजे संचालक शिवकुमार समेत पांच लोगों की थप्पड़ों से पिटाई कर दी। जिसके बाद आवेशित लोगों ने ऊंचाहार सलोन मार्ग पर पटेरवा चौराहे के पास सड़क को जाम कर दिया। और सलोन कोतवाल के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। मामला बिगड़ता देख सीओ को सलोन अमित कुमार तथा ऊंचाहार कोतवाल संजय कुमार त्यागी मौके पर पहुंचे। और लोगों को समझा-बुझाकर किसी तरह मामले को शांत कराया। जिसके बाद मां दुर्गा मूर्ति का काफिला गोकना गंगा घाट की ओर रवाना हुआ। इस बाबत सलोन कोतवाल बृजेश कुमार राय ने बताया कि मारपीट के लगाए गए आरोप झूठे हैं। कमेटी के काफिले द्वारा रोड जाम कर यातायात व्यवस्था में असुविधा पैदा की जा रही। जिसको लेकर यातायात व्यवस्था दुरुस्त कराई गई है। ऊंचाहार कोतवाल संजय कुमार त्यागी ने बताया कि लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम खुलवाकर यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से शुरू करा दी गई है।