Raibareli-भोजपुर में रमते राम बाबा की स्मृति में विशाल भंडारे का किया गया आयोजन*

Raibareli-भोजपुर में रमते राम बाबा की स्मृति में विशाल भंडारे का किया गया आयोजन*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*हजारों भक्तों ने ग्रहण किया प्रसाद*



सरेनी-रायबरेली-भोजपुर में रमते राम बाबा की स्मृति में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया व उनकी 9वीं पुण्य तिथि पर उनके हजारों भक्तों ने उनकी प्रतिमा पर फूल चढ़ाये व स्वामी रमते राम को श्रद्धा पूर्वक नमन किया!भोजपुर -सरेनी मार्ग पर  लगातार 9वें वर्ष सुबह हवन पूजन हुआ व क्षेत्र के लोगों के आध्यात्मिक गुरु रहे स्वामी जी को याद किया गया!इस अवसर पर हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया!इसका आयोजन भोजपुर के पूर्व प्रधान रमाशंकर बाजपेयी के पुत्र आंजनेय बाजपेयी,वर्तमान प्रधान राज किशोर साहू,मोती त्रिवेदी व उनके शिष्यों की ओर से सामूहिक रूप से किया जाता है!इस वर्ष शामिल होने वालों में अनूप शुक्ल,सुनील सरगम,मुन्नीलाल साहू,रमेश पेंटर,राकेश पाण्डेय,बृज किशोर त्रिवेदी,जितेन्द्र तिवारी,चन्द्र कुमार,नीरज कुमार,बृजकिशोर त्रिवेदी,राजकिशोर त्रिवेदी, किशोर मिश्र,लल्लन त्रिवेदी,आचार्य अशोक कुमार द्विवेदी,धुन्नीलाल सेक्रेट्री,फन्नीलाल मिश्र के नाम उल्लेखनीय हैं!