Raibareli-लाखो रुपए की हुई चोरियों का 1सप्ताह बाद भी नही हो सका खुलासा

Raibareli-लाखो रुपए की हुई चोरियों का 1सप्ताह बाद भी नही हो सका खुलासा

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

अपराधों का गढ़ बना मिल एरिया थाना क्षेत्र आए दिन हो रही चोरियां


रायबरेली-पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी की कुशल कार्यशैली व ईमानदारी को मिलएरिया थानाअध्यक्ष कानून के दांव पेंचो को ताक पर रखकर बट्टा लगा रही है । थानाक्षेत्र में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है।चोरियां व अन्य घटनाओं की बाढ़ सी आ गई ,अपराध को रोकने में थानाअध्यक्ष नाकाम साबित हो रही है।थानाध्यक्ष द्वारा फर्जी मामलों में लोगों फसाकर पकड़कर लाना और


 थाने में बिठाना व उनका उत्पीड़न कर उनसे धन उगाही कर छोड़ देना यही पेशा बन गया है।भ्रष्टाचार की अकांठ  पराकाष्ठा में लिप्त थानेदार थाने में आने वाले लोगों से स्वयं डील करती हैं ऐसा हम नहीं कह रहे हैं उनके थाने की पुलिस कह रही है। अपराधों पर अंकुश लगाने के बजाय उनको बढ़ावा दिया जाता है।दरसअल मामला मिल एरिया थाना क्षेत्र के रूपामउ बन के पुरवा का है। जहां करीब 1 सप्ताह पहले एक शिक्षक के घर का ताला तोड़कर अलमारी में रखे 2 लाख  रुपए की नगदी समेत करीब 10 लाख के सोने चांदी आभूषण को चोरों ने पार कर दिया। जिसकी शिकायत पीडित जगदीश प्रसाद पुत्र अहोरवादीन ने बीती


 9 अक्टूबर को संबंधित थाना मिल एरिया में चोरी की घटना की तहरीर दिया था जिसके बाद काफी दबाव के चलते मिल एरिया पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया लेकिन 1 सप्ताह बीत जाने के बाद भी चोरों की गिरेबां तक थानाअध्यक्ष के लंबे हाथ नहीं पहुंच सके बड़ी-बड़ी बातें करने वाली थानाध्यक्ष अंधेरे में हाथ पैर मार रही हैं।और पीड़ित को सिर्फ आश्वासन दे रही हैं जिसको लेकर पीड़ित ने आज सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर चोरी की घटना की शिकायत पर कार्यवाही की मांग की। लाखों रुपए की चोरी का खुलासा न होने से पीड़ित पूरी तरह से हताश और निराश हो चुका है पीड़ित ने

 बताया कि सोने चांदी के जेवरात व करीब ₹2 लाख की नकदी चोर चुरा ले गए हैं जिसको लेकर वह थाने व अन्य अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है।लेकिन अभी तक उसे न्याय नहीं मिला है गौरतलब है कि अगर बीते 3 माह का थाना क्षेत्र में अपराध का रिकॉर्ड निकाला जाए तो थानाक्षेत्र में 2 दर्जन से अधिक छोटी बड़ी चोरियां, हो चुकी हैं। जिस पर मिल एरिया थाना अध्यक्ष के हाथ अभी भी खाली हैं । आखिर रायबरेली पुलिस अधीक्षक ऐसे लापरवाह थानेदारों पर कब कार्यवाही करेंगे