Raibareli-रसूलपुर उप केंद्र में मनाया गया विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस*

Raibareli-रसूलपुर उप केंद्र में मनाया गया विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस*

-:विज्ञापन:-

सुधीर अग्निहोत्री

*गांव वासियों का किया गया हेल्थ चेक-अप*

*मानसिक स्वास्थ्य को स्वस्थ रखने के लिए दी गई हेल्थ एजुकेशन*



सरेनी (रायबरेली)!सोमवार को थाना क्षेत्र के रसूलपुर उप केंद्र में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया गया!उप केंद्र रसूलपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी हिमांशु शर्मा द्वारा इस अवसर पर गांव वासियों का हेल्थ चेक-अप किया गया!साथ ही योग गतिविधियां भी की गई और साथ ही मानसिक स्वास्थ्य को स्वस्थ रखने के लिए हेल्थ एजुकेशन भी दी गई और हर व्यक्ति को मानसिक तनाव से दूर रहने के लिए बताया गया ताकि गंभीर बीमारियां जैसे डिप्रेशन,सुसाइड आदि से बचा जा सके!शर्मा जी का स्वास्थ्य के क्षेत्र में यह प्रयास प्रशंसनीय है!इस दौरान ग्राम पंचायत प्रधान ओम प्रकाश,ग्राम पंचायत सहायक सूरज यादव एवं आशा बहू कुसुमा एवं दीपिका उपस्थित रहीं!