Raibareli-बारिश बनीं मुसीबत,कहीं घर तो कहीं पेंड़ व विद्युत पोल हुए जमींदोज*

Raibareli-बारिश बनीं मुसीबत,कहीं घर तो कहीं पेंड़ व विद्युत पोल हुए जमींदोज*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*बीते चौबीस घण्टे से लगातार हो रही बारिश ने ग्रामीण क्षेत्रों में ब्यापक पैमाने पर मचाई तबाही*

*सरेनी बाजार में सोनराही व मुस्लिम बाहुल्य आबादी वाले हिस्से में भर गया अतिक्रमण प्रभावित तालाब का गंदा पानी*


सरेनी-रायबरेली-बीते चौबीस घण्टे से लगातार हो रही बारिश ने ग्रामीण क्षेत्रों में ब्यापक पैमाने पर तबाही मचा दी है!जहां कई घर जमींदोज हो गये तो कई घरों व गलियों में पानी भर गया है व कई विद्युत पोल व पेड़ों के धराशायी होने से सड़कों से आवाजाही ठप हो गयी!उल्लेखनीय है कि सरेनी क्षेत्र में पिछले दो दिनों से रुक-रुककर बारिश होती रही,जबकि गुरुवार को अपरान्ह दो बजे से शुक्रवार की सुबह 6 बजे तक लगातार बारिश हुई व दिन में भी रुक-रुककर बारिश जारी रही!इससे धान की फसल लगा रखे किसानों के चेहरे तो खिले मगर कई गरीब परिवारों के घरों की कच्ची कोठरियां जमींदोज हो गयीं!लखनापुर गांव में मुनारी के घर का अगला हिस्सा गिर गया,अर्जुन पासी की कच्ची कोठरी भी गिर गयी तथा इसी गांव में रामकेश सिंह व रामदेवी पत्नी फुलकुंवर सिंह व महदेई पत्नी मंगल तथा शिवकला पत्नी गंगादीन,शिवमोल पुत्र कमलेश कुमार के कच्चे घर जमींदोज हो


 गये!इसी तरह मदईखेड़ा गांव में अश्वनी कुमार व संतोष कुमार के घर जमींदोज हो गये!क्षेत्र में लगभग हर गांव में दर्जनों कच्चे घरों में आंशिक या पूरी क्षति पहुँची है!सरेनी बाजार में अतिक्रमण प्रभावित तालाब का गंदा पानी सोनराही व मुस्लिम बाहुल्य आबादी वाले हिस्से में भर गया!कुछ घरों के भीतर भी पानी घुस गया!सुबह मुहल्ले वालों ने मिलकर पानी को बाहर किया!सरेनी बाजार से पहुरी जाने वाले मार्ग पर धूरेमऊ व कुशल खेड़ा के मध्य के रास्ते में दो विद्युत पोल,बबूल के पेड़ टूट कर गिर गये,जिससे रास्ता अवरुद्ध हो गया!लोगों को सेमरी मार्ग पर लदाखेड़ा के पास हाइवे पर बने पुल से होकर जाना पड़ा!लखनापुर गांव में लेखपाल आशीष सैनी ने मौके पर जाकर जाँच भी की है!इसी तरह क्षेत्र के दर्जनों गांवों में सैकड़ों परिवार घर गिरी से प्रभावित हुए हैं!लोगों का मानना है कि अगर बारिश ज्यादा हुई तो नुकसान ज्यादा होगा!