Raibareli-अवैध शराब के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार, भेजा जेल

Raibareli-अवैध शराब के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार, भेजा जेल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी

बछरावां-रायबरेली-थाना क्षेत्र के अंतर्गत बछरावां पुलिस ने 20 लीटर अवैध शराब व अन्य सामग्री के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के अंतर्गत उफरापुर गांव से बछरावां पुलिस ने कुमारी डोल पुत्र स्वर्गीय प्रेम शंकर निवासी उफरापुर थाना बछरावां, कुमारी शिवानी निवासी उफरापुर ,अनुराग पुत्र स्वर्गीय प्रेमशकर निवासी उफरापुर को  20 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से अवैध शराब बनाने के उपकरण एवं सामग्री भी बरामद की गई है ।बछरावां पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक कपिल मलिक, मुख्य आरक्षी अरविंद यादव ,आरक्षी देव रावत ,आरक्षी राजमल ,महिला आरक्षी रेनू देवी ,महिला आरक्षी राखी द्वारा गिरफ्तार किया गया है ।इस संबंध में थाना अध्यक्ष ब्रजेश राय ने बताया कि तीनों आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की गई है।