Raibareli-पति ने पत्नी को जमकर पीटा , जिला अस्पताल रेफर

Raibareli-पति ने पत्नी को जमकर पीटा , जिला अस्पताल रेफर

-:विज्ञापन:-


 रिपोर्ट-अमित अवस्थी


बछरावां-रायबरेली-चौकी क्षेत्र के अंतर्गत थुलेंडी गांव के रहने वाले एक युवक ने अपनी पत्नी की जमकर पिटाई कर दी । जिसे सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है । परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है । पुलिस घटना की तफ्तीश कर रही है ।
     थुलेंडी गांव की रहने वाला देशराज दिल्ली शहर में किसी निजी कंपनी में ड्राइवर के पद पर तैनात है।  10 वर्ष पूर्व उसका थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी की रहने वाली रिंकी से विवाह हुआ । विवाह के बाद ही देशराज अक्सर अपनी पत्नी के साथ बेवजह मारपीट करने लगता था । हाल ही में बीते एक सप्ताह पूर्व वह अपने मूल निवास थुलेंडी अपनी पत्नी के साथ पहुंचा । जहां गुरुवार शाम उसने अपनी पत्नी को देवरानी से बात करते हुए देख लिया । तो वह आग बबूला हो गया । डंडों से उसने अपनी पत्नी को जमकर पीटा । मारपीट के बाद हाल बेहाल रिंकी इलाज के लिए अस्पताल आ ही रही थी । कि रास्ते में वह बेहोश हो गई । यह देख ग्रामीणों ने एंबुलेंस की सहायता से उसे इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया । ग्रामीणों ने मामले की सूचना ससुरालीजनों को दी । पर उन्होंने पहचान करने से ही इनकार कर दिया । तब मामले की सूचना विवाहिता के परिजनों को दी गई । मौके पर पहुंचे परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने देशराज को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है ।इस संबंध में चौकी इंचार्ज श्री देव ने बताया कि पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।