Raibareli-देवर की हरकत से परेशान होकर पीड़िता ने पुलिस से आबरू की रक्षा की लगाई गुहार*

Raibareli-देवर की हरकत से परेशान होकर पीड़िता ने पुलिस से आबरू की रक्षा की लगाई गुहार*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*देवर पर लगाया अश्लील हरकत करने का आरोप*

*पति की गैर मौजूदगी में देवर अनैतिक कृत्य के लिए डालता है दबाव*



लालगंज-रायबरेली-क्षेत्र के नसीरपुर मजरे अंबारा पश्चिम गांव की एक महिला ने अपने देवर पर ही बुरी नियत से अश्लील हरकत करने का आरोप लगाते हुए लालगंज पुलिस से शिकायत की है!भाभी के साथ अवैध संबंध बनाने के लिए देवर उसे तरह-तरह से प्रताड़ित कर रहा है!देवर की हरकत से परेशान होकर पीड़िता ने पुलिस से आबरू की रक्षा की गुहार लगाई है!पीड़िता का पति शहर में रह रहा है!पुलिस ने मामले में जांच और कार्यवाही का आश्वासन दिया है!मामला लालगंज क्षेत्र के नसीरपुर मजरे अंबारा पश्चिम का है!गांव की रहने वाली महिला का कहना है कि उसका पति रोजी रोटी के लिए शहर में मजदूरी करता है!घर में वह परिवार के अन्य लोगों के साथ रहती है! महिला का आरोप है कि उसके देवर की नियत उस पर ठीक नहीं है और वह संबंध बनाने के लिए दबाव बनाता है!उसकी बात न मानने पर उसे तरह-तरह से प्रताड़ित किया जाता है!महिला ने बताया कि उसका देवर विनोद कहता है कि यदि उसके साथ संबंध नहीं बनाया तो तुमको घर में रहने नहीं देंगे!साथ ही महिला ने अपनी ननदों के ऊपर भी मारपीट व मोबाइल तोड़ देने का आरोप लगाया है!देवर की बेजा हरकत से परेशान होकर महिला ने पूरी बात अपने पति को फोन पर बताई है!उसके बाद शुक्रवार को कोतवाली पहुंचकर महिला ने मामले की तहरीर दी है!पीड़िता ने पुलिस से कहा है कि उसकी आबरू की रक्षा के लिए देवर के विरुद्ध कार्यवाही की जाए!कोतवाल शिव शंकर सिंह ने बताया कि मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं,जांच के बाद विधिक कार्यवाही की जाएगी!