रायबरेली-खड़ंजा निर्माण में कार्य करी रही महिला श्रमिक को युवक ने पीट-पीट किया घायल,,,,

रायबरेली-खड़ंजा निर्माण में कार्य करी रही महिला श्रमिक को युवक ने पीट-पीट किया घायल,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली-खड़ंजा निर्माण में कार्य करी रही महिला श्रमिक को गाँव के ही युवक ने मारपीट कर घायल कर दिया, महिला के हाथ में गम्भीर चोटें आई है, पीड़िता ने कोतवाली में मामले की तहरीर दी है।


मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव पट्टी रहस कैथवल का है, गाँव निवासी सुनीता देवी का कहना है कि सोमवार को वो गाँव में चल रहे खड़ंजा निर्माण में मजदूरी कर रही थी आरोप है कि तभी गाँव के ही ने आकर गालीगलौज करना शुरू कर दिया और विरोध करने पर उसकी पिटाई कर दी,साथी मजदूरों के बीचबचाव के बाद उसकी जान बची।
कोतवाल बालेन्दु गौतम ने बताया कि मामले की तहरीर मिली है जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।