संभल पुलिस का बड़ा कारनामा, पुलिस से प्रताड़ित शख्स की आत्महत्या को बताया सर्पदंश से मृत्यु
आये दिन प्रदेश पुलिस के नए नए कारनामें सामने आते रहते हैं। ऐसे ही संभल जिले की पुलिस का भी एक बड़ा कारनामा सामने आया हैं। बीते दिनों पुलिस के अधिकारियों के द्वारा आत्यहत्या के मामले को सर्पदंश का मामला बताया था।
दरअसल पुलिस पिटाई से आहत होकर एक ट्रैक्टर स्वामी ने आत्महत्या कर ली थी। संभल पुलिस ने उस युवक की मृत्यु को सांप काटने से होना बताया था। इस मामले में स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने 25 मई को संबल पुलिस को पत्र लिखकर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया था। 10 दिन में कार्यवाही की रिपोर्ट मांगी थी।इस आत्महत्या के मामले को संभल पुलिस ने 10 दिन में ऐसे बना दिए जैसे आत्महत्या को सर्प विष, आज की तारीख तक भी कोई रिपोर्ट नहीं भेजी गई हैं। पोस्टमोर्टम रिपोर्ट गायब है। डीआईजी रेंज मुरादाबाद के पत्र से भी खुलासा हुआ है कि पुलिस की प्रताड़ना से ही तंग व परेशान होकर ट्रैक्टर स्वामी ने आत्महत्या की थी, जबकि संभल SP ने बताया था कि सांप काटने से मौत हुई है।
क्षेत्राधिकार की जांच रिपोर्ट में भी स्पष्ट है कि पुलिस ने ही सांप काटने की तहरीर पीड़ित परिवार से ली थी। संभल पुलिस को जान की कीमत कोई मायने नहीं रखती हैं। सिर्फ कुर्सी बचाओ अभियान में तत्पर रहती हैं