रायबरेली-लगातार हो रही बारिश के चलते धराशायी हुआ मकान*

रायबरेली-लगातार हो रही बारिश के चलते धराशायी हुआ मकान*
रायबरेली-लगातार हो रही बारिश के चलते धराशायी हुआ मकान*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*बाल-बाल बचे लोग*

*ग्राम प्रधान ने लेखपाल को दी सूचना*


सरेनी-रायबरेली-लखनापुर की क्षेत्र पंचायत सदस्य कृष्णावती का मकान लगातार हो रही बारिश में बुधवार की सुबह धाराशायी हो गया!इस बाबत पति रामनारायण बाल-बाल बच गए!जानकारी के अनुसार कृष्णावती का मकान गांव के बीच में है!लगातार हो रही बारिश में पहले एक दीवार गिरी व बुधवार की सुबह पूरा घर

 भरभरा कर गिर गया,वे भागे,उनके ऊपर कुछ मिट्टी गिरी किन्तु उन्हें कोई क्षति नहीं पहुँची!ग्राम प्रधान श्रीमती सरोज का कहना है कि उन्होंने लेखपाल आशीष सैनी को सूचना दे दी है!