रायबरेली-लापता युवक का जूता दोस्त के बाइक से बरामद , परिजनों को अनहोनी की आशंका,,,,?

रायबरेली-लापता युवक का जूता दोस्त के  बाइक से बरामद , परिजनों को अनहोनी की आशंका,,,,?
रायबरेली-लापता युवक का जूता दोस्त के  बाइक से बरामद , परिजनों को अनहोनी की आशंका,,,,?

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली- तीन दिन पहले अचानक घर से लापता हुए युवक का जूता प्रतापगढ़ जनपद के उसके एक मित्र के बाइक की डिग्गी से बरामद हुआ है। जूता बरामद होने के बाद परिजनों ने अनहोनी की आशंका जाहिर करते हुए कोतवाली में शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


     क्षेत्र के गांव कोटरा बहादुर गंज निवासी रमाशंकर का बेटा महेंद्र कुमार 3 दिन पहले अचानक घर से लापता हो गया था ।उसके बाद परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे ।इस बीच महेंद्र ने अपने परिजनों को फोन करके बताया था कि वह प्रतापगढ़ जनपद के झोंकवारा निवासी अपने दोस्त अमन कुमार के यहां है। परिजनों का कहना है कि जब वह वहां पहुंचे तो महेंद्र वहां मौजूद नहीं था। इसके बाद में अमन ने कहा कि मैं उसके बारे में पता करके बताता हूं। परिजनों का कहना है कि संदेह होने पर जब उन्होंने अमन पर दबाव बनाया तो वह उनके साथ लापता की खोज करने चल दिया ।किंतु रास्ते में चकमा देकर भाग गया। अगले दिन अमन की बाइक गांव से दूर एक भाग में मिली है बाइक की डिग्गी में लापता महेंद्र का जूता भी बरामद हुआ है ।जूता बरामद होने के बाद परिजनों ने कोतवाली में तहरीर देकर अनहोनी की आशंका व्यक्त की है। 
कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि लापता युवक की खोजबीन की जा रही है ।उसके दोस्त के बारे में भी पता लगाया जा रहा है।