Raibareli-चांद का दीदार कर सुहागिनों ने तोड़ा करवा चौथ का व्रत*

Raibareli-चांद का दीदार कर सुहागिनों ने तोड़ा करवा चौथ का व्रत*

-:विज्ञापन:-

सुधीर अग्निहोत्री

*सुहागिनों ने पूजा कर पति की लंबी आयु और अटूट प्रेम का मांगा आशीर्वाद*

*कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है करवा चौथ*


रायबरेली-पति की लंबी उम्र के लिए गुरुवार को सुहागिनों ने करवा चौथ का व्रत रखा!करवा माता की पूजा के बाद व्रत रखने वाली महिलाओं ने चांद का दीदार किया!चांद देखने के बाद सुहागिनों ने व्रत तोड़ा!यह पर्व कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है,जिसमें मुख्य रूप से सौभाग्यवती (सुहागिन) स्त्रियां द्रोदय तक निर्जला व्रत रखती हैं और चंद्र दर्शन के बाद ही जल ग्रहण कर व्रत तोड़ती हैं!गुरुवार को दिन भर इंतजार के बाद रात में पहले चांद फिर अपने पति का दीदार कर सुहागिनों ने करवा चौथ का व्रत पूरा किया!पूजा कर पति की लंबी आयु और अटूट प्रेम का आशीर्वाद मांगा!करवाचौथ के लिए गुरुवार को सुबह होते ही सुहागिनों ने पति की दीर्घायु के लिए दिनभर निर्जला व्रत रखा! शाम को करवा चौथ के व्रत की कथा परिवार के सदस्यों को सुनाई!इसके बाद करवाचौथ का पूजन कर चंद्रमा के निकलने का इंतजार करने लगी!रात आठ बजे के बाद जैसे ही आसमान में चांद दिखा,महिलाएं पूजा की थाली सजा कर घरों की छत पर पहुंच गईं,जहां पहले चलनी से चांद को निहारा,फिर चलनी की ओट से अपने जीवन साथी के चेहरे का दीदार किया!इसके बाद करवा से चंद्रमा को अ‌र्घ्य देकर पति की दीर्घायु की कामना की!फिर पति को घर में बनाए गए पकवान खिलाकर अपने व्रत को पूर्ण किया!

*सेल्फी के साथ दी गई करवाचौथ की शुभकामनाएं*

करवाचौथ का पर्व सोशल मीडिया पर भी छाया रहा!इस खास दिन को सहेजने के लिए पति-पत्नी ने मोबाइल से सेल्फी भी ली!व्रत को पूरा करने के बाद लोगों ने एक दूसरे को पर करवाचौथ की शुभकामनाएं दी,तो वहीं फेसबुक पर भी सेल्फी की फोटो अपलोड की गईं!