Raibareli-तीन दिवसीय जोनल रैली का किया गया आयोजन*

Raibareli-तीन दिवसीय जोनल रैली का किया गया आयोजन*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*बच्चों को प्रतिस्पर्धा की भावना से खेलना चाहिए : जोनल प्रभारी*

*सभी छात्र-छात्राओं को खेलकूद में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए : अवध प्रकाश श्रीवास्तव*

*स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है - श्रीराम प्रताप सिंह*



सरेनी-रायबरेली-जनता विद्यालय इंटर कॉलेज पूरे पांडेय में तीन दिवसीय जोनल रैली का आयोजन किया गया!जोनल रैली का उद्घाटन जोनल प्रभारी अवध प्रकाश श्रीवास्तव एवं मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित प्रधानाचार्य श्रीराम प्रताप सिंह ने फीता काटकर किया!प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए जोनल प्रभारी ने कहा कि बच्चों को प्रतिस्पर्धा की भावना से खेलना चाहिए!जीवन में शिक्षा के साथ-साथ शिक्षा सह गामी  क्रियाओं का भी बहुत मूल्य होता है!सभी छात्र-छात्राओं को खेलकूद में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए,ऐसी प्रतियोगिताओं से जहां बच्चे स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होते हैं,वहीं उनके अंदर भाईचारे की भावना भी जागृत होती है!जोनल रैली में पधारे मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए इंटर कॉलेज दुधवन के प्रधानाचार्य श्रीराम प्रताप सिंह ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है!ऐसी प्रतियोगिताओं से बच्चे स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होते हैं,खेलकूद से प्राप्त हुए प्रमाण पत्र उन्हें पुलिस एवं सेना की 


 नौकरी में सहायक होते हैं!सभी बच्चों को अनुशासन के साथ खेल प्रतियोगिता में भाग लेना है!जोनल रैली बालिका वर्ग की प्रतियोगिता में जनता विद्यालय इंटर कॉलेज पूरे पांडेय का दबदबा रहा!वहीं बालक वर्ग खेलकूद प्रतियोगिता में इंटर कॉलेज रौतापुर एवं दुधवन के प्रतिभागी छात्रों ने प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया!प्रतियोगिता के प्रथम चरण में सीनियर बालक 800 मीटर लंबी दौड़ में इंटर कॉलेज रौतापुर के छात्र सुमित सविता ने प्रथम स्थान एवं इंटर कॉलेज दुधवन के नीरज कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर वाहवाही लूटी!800 मीटर जूनियर लंबी दौड़ में इंटर कॉलेज दुधवन के अभिषेक ने प्रथम एवं इंटर कॉलेज पूरे पांडेय के छात्र भूपेंद्र सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया! 1500 मीटर लंबी दौड़ सीनियर बालक प्रतियोगिता में इंटर कॉलेज दुधवन के प्रतिभागी छात्र  संजीव कुमार ने प्रथम एवं 15 मीटर लंबी दौड़ जूनियर बालक में दुधवन के अभिषेक पांडेय ने प्रथम स्थान हासिल कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया!इसी क्रम में सब जूनियर बालिका लंबी कूद में जनता विद्यालय इंटर कॉलेज पूरे पांडेय की छात्रा शिवानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा जूनियर लंबी कूद में दुधवन की शीलू देवी ने बाजी मारी!इसी तरह सब जूनियर बालिका गोला फेंक में पूरे पांडेय की छात्रा शिवानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और अपना अच्छा प्रदर्शन किया!सीनियर गोला फेंक प्रतियोगिता में छात्रा वर्षा सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया!सब जूनियर डिस्कस थ्रो में पूरे पांडेय की छात्रा अधिवेशन में प्रथम स्थान प्राप्त कर गुरुजनों की वाहवाही लूटी! इस अवसर पर इंटर कॉलेज पूरे पांडेय के क्रीड़ा प्रभारी प्रेम शंकर,वरिष्ठ प्रवक्ता संजय सिंह, प्रवक्ता एवं पत्रकार डॉ अशोक त्रिवेदी,क्रांति कुमार सिंह,पीएल गुप्ता,आशुतोष उर्फ चंदन सिंह, अवधेश बाबू,रिंकू बाबू,निधि तिवारी,रचना तिवारी,सारिका  पांडेय,श्रेया तिवारी,क्रीड़ा प्रभारी प्रमोद कुमार इंटर कॉलेज रामबाग,बिंदा प्रसाद इंटर कॉलेज मऊ,योगेश मिश्रा रायपुर मझिगवां,कौशल श्रीवास्तव इंटर कॉलेज रौतापुर,राम प्रकाश सिंह इंटर कॉलेज भोजपुर,उद्भव और उमेश,राजकुमार सहित सभी शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे!