रायबरेली-बरातियों से बधाई मांगने गए किन्नरों पर हमला

रायबरेली-बरातियों से बधाई मांगने गए किन्नरों पर हमला

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)

मो-8573856824

रायबरेली-ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के नाजेपुर गांव में बरातियों से बधाई मांगने गए किन्नरों पर लड़की पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में वाहन चालक व पांच किन्नर गंभीर रूप से घायल हो गए।

किन्नरों ने सोने की चेन, पैसा व मोबाइल छीनने का आरोप लगाया है। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। मामले की सूचना पुलिस को दी गई है।

गांव में सोमवार की रात बरात आई थी। सुबह दुल्हन की विदाई की रस्म पूरी कराई जा रही थी। इस दौरान किन्नरों की टीम वहां पहुंची और बधाई गीत गाकर नजराना मांगा। इस पर एक युवक गाली गलौज करने लगा, जिसका किन्नरों ने विरोध किया। आरोप है कि इस दौरान लड़की पक्ष के लोग आक्रोशित हो गए और किन्नरों पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। बचाने आए किन्नरों के वाहन चालक को पीटा।
मारपीट में किन्नर मुस्कान (30), पलक (20), लक्ष्मी (32), रजनी (27), गुंजा (34) व गदागंज निवासी वाहन चालक सूरज (28) गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायल किन्नरों को सीएचसी में भर्ती कराया है। कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मारपीट करने वालों के खिलाफ तहरीर मिली है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।