Raibareli-बेवली गांव में सफाई कर्मी के न आने से गांव में लगा गंदगी का अंबार।

Raibareli-बेवली गांव में सफाई कर्मी के न आने से गांव में लगा गंदगी का अंबार।
Raibareli-बेवली गांव में सफाई कर्मी के न आने से गांव में लगा गंदगी का अंबार।

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- रामजी राय
मो. 945 1130 505


ग्राम प्रधान ने अपने निजी पैसे से कराई गांव की सफाई।

सफाई कर्मी के न आने से ग्रामीणों में भारी रोष।

सलोन-विकासखंड सलोन के वे वली गांव में कई माह से सफाई कर्मी के न आने से गांव की सफाई व्यवस्था चौपट हो गई है जगह-जगह नालियों में जल भराव हो गया है। जिससे नालियों में मच्छर के पनपने से ग्रामीणों को बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है। बे वली गांव में सफाई कर्मी के ना आने से गांव की हालत बदतर हो गई है सामुदायिक शौचालय प्राथमिक विद्यालय पंचायत भवन में बने

 शौचालय गंदगी से पटे हुए हैं इतना ही नहीं गांव की नालियों मैं बरसात का पानी जमा हो जाने से उसमें विषय ले मच्छर पनप गए हैं गांव की गलियां गंदगी व कीचड़ से भरी हुई है सफाई कर्मी के ना आने से ग्राम प्रधान समरीन बानो ने  अपने निजी पैसे से प्राइवेट मजदूर लगाकर गांव की नालियों की सफाई करवाई ग्राम प्रधान की माने तो उन्होंने बताया कि सफाई कर्मी कि अभी कुछ माह पहले गांव में नियुक्ति हुई है परंतु वह आता नहीं है गांव के प्राइमरी स्कूल में बैठकर

 समय बिताकर वापस लौट जाता है। गांव में सफाई कर्मी के ना आने से ग्रामीणों में रोष है। यदि गांव की सफाई व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया गया तो गांव में मच्छर से पनपने वाले बीमारी अपने चपेट में ले सकती है। ग्रामीणों ने गांव की सफाई व्यवस्था कराए जाने की मांग की है।