रायबरेली पुलिस द्वारा गहनता से की गई बैंक,एटीएम,डाकघर व जनसेवा केंद्रों की चेकिंग*

रायबरेली पुलिस द्वारा गहनता से की गई बैंक,एटीएम,डाकघर व जनसेवा केंद्रों की चेकिंग*

-:विज्ञापन:-

सुधीर अग्निहोत्री


*बैंक शाखा प्रबंधकों से वार्ता कर सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक सूचनाओं को भी किया गया साझा*

*बैंक में निर्धारित मानकों के अनुसार आवश्यक उपकरणों की भी की गई जांच*

*पुलिस द्वारा की गई बैंक के आसपास खड़े वाहनों की चेकिंग*



रायबरेली-सोमवार को पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के निर्देशन में रायबरेली पुलिस के क्षेत्राधिकारी,प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष व चौकी प्रभारियों द्वारा पुलिस बल के साथ विभिन्न थाना क्षेत्रों के बैंक एटीएम व डाकघर की चेकिंग की गई तथा बैंक शाखा प्रबंधकों से वार्ता की गई व सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक सूचनाओं को भी साझा किया गया!रायबरेली पुलिस द्वारा एटीएम में स्कीमिंग डिवाइस तो नहीं लगी है,एटीएम के बाहर ठगी करने वाले लोग तो नहीं हैं,एटीएम के बाहर किसी व्यक्ति के पास अधिक एटीएम तो नहीं है आदि की गहनता से चेकिंग की गई!इस दौरान बैंक में निर्धारित मानकों के अनुसार आवश्यक उपकरणों की भी जांच की गई!साथ ही जनसेवा केंद्रों,डाकघरों के आसपास चेकिंग करते हुए बैंक, एटीएम,डाकघर,जनसेवा केंद्रों के अंदर व बाहर उपस्थित व्यक्तियों से आवश्यक पूछतांछ की गई व आसपास खड़े वाहनों की भी चेकिंग की गई!