Raibareli-पुलिस अधीक्षक द्वारा श्रावण मास कावड़ यात्रा के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत बछरावां स्थित भवरेश्वर मन्दिर का निरीक्षण-

Raibareli-पुलिस अधीक्षक द्वारा श्रावण मास कावड़ यात्रा के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत बछरावां स्थित भवरेश्वर मन्दिर का निरीक्षण-

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी

       बछरावां-रायबरेली-रायबरेली -लखनऊ एवं उन्नाव की सीमा रामपुर सुदौली स्थित भवरेश्वर मंदिर मैं सावन के सोमवार को लेकर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा मंदिर परिसर का निरीक्षण किया गया। बताते चलें कि सावन के सोमवार में भवरेश्वर मंदिर में लाखों की तादाद में शिवभक्त दर्शन के लिए आते रहते हैं। जिसको लेकर प्रशासन प्रत्येक वर्ष सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करता है ।थाने के अतिरिक्त जनपद से महिला पुलिसकर्मी एवं आरक्षी की तैनाती की जातीहै।  कावड़ यात्रा के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत थाना बछरावां क्षेत्र अन्तर्गत स्थित भवरेश्वर मन्दिर का निरीक्षण किया गया तथा श्रावण मास कावड़ यात्रा को सकुशल एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराये जाने भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है ।घाट को जोड़ने वाले सम्पर्क मार्गों पर कावड़ियों के सुरक्षित आवागमन को सुनिश्चित कराने हेतु संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । जबकि भवरेश्वर मंदिर में हजारों की तादाद में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। मंदिर परिसर में लकड़ी की दुकाने लोहे की दुकान में एवं पशु बाजार सहित प्रयोग की वस्तुओं की दुकानें हजारों की संख्या में सजाई जाते हैं और श्रद्धालु दर्शन के अतिरिक्त रोजमर्रा के वस्तुओं की भी बिक्री भारी तादाद में होती है।

इसके अतिरिक्त मन्दिर सेवा संघ के अध्यक्ष व सदस्यों तथा क्षेत्र के सम्भ्रान्त नागरिको व गोताखोरों के साथ गोष्ठी का आयोजन कर वार्ता की गयी तथा समस्याओं से अवगत होकर संबंधित को आवश्यक निर्देश दिये गये ।इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी महाराजगंज, थाना अध्यक्ष बृजेश कुमार राय,  उपनिरीक्षक शेखर बालियान ,आरक्षी मनोज कुमार, विजय कुमार, महेश कुमार, महिला आरक्षी रुचि द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।