Raibareli-मिठाई व पटाखा पाकर खुशी से गदगद हुए बच्चे

Raibareli-मिठाई व पटाखा पाकर खुशी से गदगद हुए बच्चे

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली-दिवाली के मौके पर हर बच्चा मिठाई खाना और पटाखा फोड़ना चाहता है। लेकिन गरीब परिवारों के बच्चों को दूर से ही पटाखों की चमक देखकर खुश होना पड़ता है। लेकिन इस दिवाली पर गरीब बच्चों को खुशियां बांटने क्षेत्र अधिकारी अशोक कुमार सिंह एवं कोतवाल पंकज तिवारी मिठाई और पटाखे लेकर पहुंच गए। जिससे बच्चे खुशी से गदगद हो गए।
             दरअसल क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह अपने सरल स्वभाव और अच्छी पुलिसिंग के लिए जाने जाते हैं। श्री सिंह ने क्षेत्र में घटित हुए बड़े से बड़े कई मामलों को आसानी से हल कर दिया। हमेशा मित्र पुलिस की तरह जनता से पेश आते हैं। जिसकी वजह से तैनाती से लेकर अब तक क्षेत्राधिकारी को जनता अच्छे अधिकारी के रूप में जानती हैं। क्षेत्राधिकारी एवं कोतवाल पंकज तिवारी ने दीपावली की पूर्व संध्या पर डलमऊ कस्बे के मियांटोला, आदर्श नगर एवं शेरनदाजपुर मोहल्ले में जाकर गरीब बच्चों के साथ खुशियां बांटी एवं उपहार दिया। अपने मन की खुशियों को बच्चों के साथ साझा किया। क्षेत्राधिकारी और कोतवाली प्रभारी अपने दल बल के साथ जब कस्बे में निकले तो लोगों को लगा दी पुलिस गश्ती पर है लेकिन देखते ही देखते गरीबों के साथ पटाखे और मिठाइयां देकर दिवाली की खुशियां दोगुनी कर दी। उपहार पाकर बच्चों को खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सीओ और  कोतवाल ने लोगों का हाल-चाल भी जाना। इस मौके पर मुराई बाग चौकी इंचार्ज मान सिंह यादव, डलमऊ चौकी इंचार्ज सुनील कुमार वर्मा, विभाकर शुक्ला, जितेंद्र तिवारी के साथ-साथ अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।