Raibareli-छात्र यस के मौत के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

Raibareli-छात्र यस के मौत के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
Raibareli-छात्र यस के मौत के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली

-मिल एरिया पुलिस ने रविवार को कक्षा-सात के छात्र यश सिंह मौर्य की मौत के मामले में सेंट पीटर्स स्कूल के संचालन से जुड़े रवि जोबल टूडू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारियों की मानें तो घटना वाले दिन रवि जोबल के पास ही स्कूूल प्रबंधन की जिम्मेदारी थी।

वहीं नामजद प्रधानाचार्य और शिक्षिका की खोजबीन के लिए पुलिस टीमें लगाई गईं हैं।
बछरावां कोतवाली क्षेत्र के सेहगों गांव निवासी यश सिंह मौर्य (12) जवाहर विहार कॉलोनी में अपने चाचा राजकुमार मौर्य के घर पर रहकर पांच वर्षों से पढ़ाई कर रहा था। वह कॉलोनी स्थित सेंट पीटर्स स्कूल में कक्षा-सात का छात्र था।
शिक्षिकाओं के उत्पीड़न के चलते छात्र ने गुरुवार को घर में फांसी लगा ली थी। इस मामले में सेंट पीटर्स स्कूल की प्रधानाचार्य रजनाई ड्सिूजा और शिक्षिका मोनिका के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज कराया गया था। छात्र को इंसाफ दिलाने के लिए शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की अगुवाई में छात्र व परिवार वालों ने लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया था।
मामला तूल पकड़ने पर मिल एरिया थानेदार रेखा सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने स्कूल प्रबंधन से जुड़े एक आरोपी को दबोच लिया। सीओ सदर वंदना सिंह ने बताया कि बिहार प्रांत के नरकटिया पश्चिमी चंपारण निवासी रवि जोबल टूडू को गिरफ्तार किया गया है।
घटना वाले दिन फादर आरपी ड्सिूजा के न रहने पर स्कूल संचालन की जिम्मेदारी रवि के पास ही थी। उन्हीं की लापरवाही से यह घटना हुई। वहीं नामजद आरोपी प्रधानाचार्य व शिक्षिका की धरपकड़ के लिए प्रयास किया जा रहा है। एसपी आलोक प्रियदर्शी का कहना है कि मामले में पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाया जाएगा। एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।
कई बिंदुओं पर चल रही तफ्तीश
छात्र की मौत के मामले में पुलिस ने कई बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि मौके से जो लेटर मिला था, उसे मृतक छात्र ने ही लिखा था या नहीं। साथ ही पुलिस यह भी पता लगा रही है कि छात्र को स्कूल के अलावा अन्य कोई परेशान तो नहीं कर रहा था। एसपी का कहना है कि घटना से संबंधित कई बिंदुओं पर तफ्तीश चल रही है। जो भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।