Raibareli- मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट

Raibareli- मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट
Raibareli- मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सत्यम बाजपेई


जगतपुर -रायबरेली -शुक्रवार को उतवापुर मजरे टिकठा मुसल्ले पुर गांव निवासी सुंदरलाल की महुआ की बाग में बकरियां चरा रहे थे। तभी इसी बात को लेकर अधेड़ ने बकरी चराने वाले फिरोज अहमद को बाग में बकरी न चराने से मना किया जिसके बाद नाराज फिरोज अहमद के चार बेटों ने लाठी-डंडे से अधेड़ को जमकर पीटा शोर शराबा सुनकर बचाने दौड़े पीड़ित के भतीज सर्वेंद्र भूपेंद्र को भी लाठी-डंडों से पीट दिया जिसमें तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों


 को जगतपुर सीएससी में भर्ती कराया गया जहां पर घायलो का उपचार किया जा रहा है। सीएचसी के अधीक्षक डॉ सत्यपाल सिंह ने बताया कि तीन लोग घायल अवस्था में आये थे। उपचार किया गया पीड़ित सुंदरलाल ने कोतवाली में तहरीर देकर चार लोगों को नामजद किया है। तथा कार्यवाही की मांग की।