Raibareli-खेत गए किसान की सर्पदंश से मृत्यु हो गई।

Raibareli-खेत गए किसान की सर्पदंश से मृत्यु हो गई।

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रामजी राय



सलोन- कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदाबाद गांव में सुबह खेत गए  45 वर्षीय किसान की सर्पदंश से मौत हो गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। क्षेत्र के मोहम्मदाबाद गांव निवासी उम्र लगभग 45 वर्षीय अनवर पुत्र अब्दुल सलीम शुक्रवार की सुबह लगभग 10:00 बजे अपने खेत गया था वहीं पर किसी विषैले सर्प ने उसे डस लिया। जिससे उसकी हालत  बिगड़ने लगी


 उसके परिजन उसे लेकर झाड़-फूंक कराने लगे हालत में कोई सुधार ना होने पर उसकी मौत हो गई परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलोन पहुंचे वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया  इस घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।