Raibareli-ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक

Raibareli-ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सत्यम बाजपेई

जगतपुर- रायबरेली-आज जगतपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक अध्यक्ष ओम प्रकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में संपन्न हुई, ।
बैठक का संचालन जिला सचिव मेराजुल हसन फारूकी ने किया।
 जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव जिला पंचायत सदस्य राकेश सिंह राना ने मासिक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि, इस समय किसानों के द्वारा धान रोपाई के लिए किसान नर्सरी (बेढ़) डालते हैं, जिसके लिए पानी की आवश्यकता पड़ती है। लेकिन पानी कहीं अता पता नहीं है नहरे सूखी पड़ी है,अब किसान करे तो क्या करे, किसान मजबूर होकर टयूबबेल,या पम्पीसेट  आदि से डबल खर्च करके नर्सरी(बेढ) डाल रहा है। बैठक में प्रस्ताव पारित हुआ कि अगर एक हफ्ते में नहरों में पानी नहीं छोड़ा गया, तो कांग्रेसी नेता वा कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन करेंगे। सांसद सोनिया गांधी जी के द्वारा क्षेत्र में बहुत सारे विकास कार्य किए गए हैं, जैसे, इंडिया मार्का नल, सोलर लाइट, इंटरलॉकिंग खरिंजा, बारात घर, ठंड के समय गरीबों को कंबल वितरण, सड़क निमार्ण आदि। आजादी के बाद से क्षेत्र में ऐसे कई गांव थे जहां सड़क नहीं थी लेकिन आज उन सभी गांवों में सड़क निमार्ण का कार्य हो रहा। जैसे रामगढ़ से दौलतपुर मार्ग,पूरे झाम सिंह से कुसुमी वाया ककोरन, पूरे बरजोर सिंह से तिवारी पुर, वा अन्य कई मार्ग है।
 अध्यक्ष ओम प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि, क्षेत्र के विकास के लिए हमने कई प्रस्ताव बनाकर सांसद महोदया को भेजा है। जैसे ही स्वीकृति प्रदान होगी, उन योजनाओं को धरातल पर लाया जाएगा।
विश्वनाथ त्रिवेदी जिला उपाध्यक्ष (शोसल मीडिया) ने मासिक बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा, कि जनता की मांग है कि सोनिया गांधी ही 2024 लोकसभा का चुनाव लड़े, हम सबको अपने सांसद पर गर्व है, सोनिया गांधी के मार्गदर्शन वा नेतृत्व में चुनाव लड़ना, कार्यकर्ताओं के लिए गौरव की बात है। 

इस अवसर पर ब्लॉक उपाध्यक्ष स्वतंत्र पांडे, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सचिव बावेंद्र तिवारी, उपाध्यक्ष अजय त्रिपाठी,न्याय पंचायत अध्यक्ष आशा पाल सिंह, सचिव के. के. सिंह, सचिव देवनाथ यादव, न्याय पंचायत अध्यक्ष अरविंद सिंह, सचिव राजकुमार पाल, न्याय पंचायत अध्यक्ष जगदीश कुरील, महेंद्र सिंह, छेदी सिंह, वा अन्य कांग्रेस जन आदि।