24 चुनाव पर बीजेपी की बड़ी प्लानिंग: सरकार के मंत्री डालेंगे डेरा, घर-घर जाकर लोगों से मिलेंगे

24 चुनाव पर बीजेपी की बड़ी प्लानिंग: सरकार के मंत्री डालेंगे डेरा, घर-घर जाकर लोगों से मिलेंगे

-:विज्ञापन:-

लखनऊ- मिशन 2024 में बीजेपी ने जीत हासिल करने के लिए और इतिहास दोहारने के इरादे से काम शुरु कर दिया है.बीजेपी ने अपने नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी दी है.एक दिन में 40 घर पहुंचने की जिम्मेदारी दी गई है. मोदी सरकार की योजना को बताने की जिम्मेदारी दी गई है.

सुबह 20,शाम को 20 घरों से संपर्क     

बूथ अध्यक्ष से लेकर विधायकों को जिम्मेदारी दी गई है.जीती हुई सीटों पर हर घर तक पहुंचने का खाका बनाया जाएगा. जनसंपर्क अभियान के तहत बीजेपी का अभियान चलेगा. लोकसभा चुनाव की वोटिंग के पहले तक अभियान चलेगा. एक व्यक्ति को सुबह 20,शाम को 20 घरों से संपर्क करना होगा. केंद्र और राज्य सरकार के कामों की बुकलेट लेकर नेता पहुंचेंगे.उस परिवार के साथ बैठकर चाय पर बीजेपी नेता चर्चा करेंगे.

लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा नई रणनीति बना रही है.जुलाई से भाजपा का फोकस 66 जीती हुई सीटों पर होगा. लोकसभा प्रभारी और संयोजक तय हो जाएंगे.सरकार के मंत्री भी डेरा डालेंगे,तैयारियां जोरों पर है. अभी तक बीजेपी हारी हुई 14 सीटों पर काम कर रही है.हर लोकसभा में संयोजक मंडल बनेगा. हर लोकसभा में कम वोट पाए बूथों पर ज्यादा फोकस किया जाएगा.  

उत्तर प्रदेश से दलित मंत्री बढ़ेंगे  

इसी के साथ केंद्र सरकार में उत्तर प्रदेश से दलित मंत्री बढ़ेंगे.2024 को लेकर सियासी बिसात बिछाने में BJP जुटी है. केंद्र सरकार में दलित मंत्रियों की संख्या UP से बढ़ायी जाएगी. सूत्रों की माने तो यह बदलाव इसी महीने हो सकता है.लोकसभा चुनाव में भाजपा का फोकस दलित वोट बैंक पर है. केंद्रीय मंत्रिमंडल में इसी महीने बदलाव होने की संभावना है. टीम में शामिल होने के प्रयासों में कई सांसद जुटे हैउत्तर प्रदेश,मध्य प्रदेश, राजस्थान की हिस्सेदारी बढ़ेंगी.पार्टी का 2024 के लिए सामाजिक समीकरण दुरुस्त करने पर ज़ोर है.सांसद अरुण कुमार सागर को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है. सांसद हरीश द्विवेदी भी इस दौड़ में शामिल बताए जा रहे हैं. सांसद महेश शर्मा को भी शामिल किया जा सकता है.