Raibareli-टला बड़ा हादसा!बिजली के पोल को तोड़ता हुआ हाइवे किनारे बने नाले में जा घुसा तेज रफ्तार अनियंत्रित कंटेनर*

Raibareli-टला बड़ा हादसा!बिजली के पोल को तोड़ता हुआ हाइवे किनारे बने नाले में जा घुसा तेज रफ्तार अनियंत्रित कंटेनर*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*सामने से आ रहे चार पहिया वाहन को बचाने के चक्कर में नाले में जा घुसा कंटेनर*

*कंटेनर में लदा हुआ था मार्बल*

सरेनी-रायबरेली-बुधवार की सुबह थाना क्षेत्र के रानीखेड़ा चौराहे पर एक बड़ा हादसा होते-होते बचा!गनीमत रही कि हादसा तो हुआ लेकिन इस हादसे में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई,हालांकि इस दौरान एक विद्युत पोल जमींदोज हो गया और होने वाला बड़ा हादसा टल गया!जानकारी के मुताबिक गुजरात से मार्बल लादकर एक कंटेनर बुधवार की सुबह लगभग आठ बजे भोजपुर-सरांय बैरिहाखेड़ा मुख्य मार्ग पर जैसे ही भोजपुर की तरफ से रानीखेड़ा चौराहे से महज दो सौ मीटर आगे  सरांय बैरिहाखेड़ा की तरफ बढ़ा अचानक सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर एक बिजली के पोल को तोड़ता हुआ मुख्य मार्ग के किनारे फुटपाथ के बगल में बने नाले में जा घुसा!इससे चौराहे पर दुकानदारों व राहगीरों में हडकंप मच गया!बताया जाता है कि कंटेनर में मार्बल लदा हुआ था!जिस समय मार्बल से लदा कंटेनर अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकराया उस समय बिजली के पोल से गुजरी विद्युत लाइन में विद्युत करंट प्रवाहित हो रही थी,गनीमत रही कि इस दौरान किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई!सूत्रों की मानें तो देर शाम हाइड्रा की मदद से नाले में घुसे कंटेनर को निकाला गया,जिसके बाद चालक कंटेनर को लेकर अपने गंतव्य को रवाना हुआ!वहीं कंटेनर की टक्कर से टूटे पोल से बाधित विद्युत आपूर्ति भी बहाल हो गई है! 

*सड़क किनारे फुटपाथ पर लगे विद्युत पोलों से सड़क हादसों में हो रहा इजाफा*

सरांय बैरिहाखेड़ा से भोजपुर जाने वाले मुख्य मार्ग के फुटपाथ पर ही लगे विद्युत पोल लगातार हादसों का कारण बनता दिखाई दे रहे हैं बावजूद विद्युत विभाग इस ओर ध्यान देना मुनासिब नहीं समझ रहा है!उक्त मुख्य मार्ग पर अधिकांश जगहों पर विद्युत पोल फुटपाथ पर ही गड़े हुए हैं जिनसे टकराकर राहगीर व वाहन क्षतिग्रस्त व दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं बावजूद विद्युत विभाग कुंभकर्णीय नींद में सोया हुआ है और तमाशाई की भूमिका अदा कर रहा है!अधिकांशतः राहगीर रात में सामने से लाइट की रोशनी आंखों में लगने से अपना संतुलन खो बैठता है और अपने वाहन को लेकर फुटपाथ पर ही गड़े पोलों से टकराकर गंभीर रुप से घायल हो जाता है और कई तो जिंदगी की जंग हारकर मौत को गले लगा लेते हैं!बुद्धिजीवी क्षेत्रीयजनों ने उच्चाधिकारियों से इन फुटपाथ पर ही गड़े विद्युत पोलों को अन्यत्र सड़क से दूर गड़वाने की मांग की है!