Raibareli-आग की घटना से बचाव के लिए अप्रशिक्षित कर्मचारियों के भरोसे है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र।

Raibareli-आग की घटना से बचाव के लिए अप्रशिक्षित कर्मचारियों के भरोसे है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र।

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रामजी राय




सलोन- अप्रशिक्षित कर्मचारियों के भरोसे है सरकारी अस्पतालों में अग्नि सुरक्षा व्यवस्था। इस समय हो रही भीषण गर्मी व बढ़ते तापमान को देखते हुए आग लगने की  संभावनाएं बढ़ जाती हैं। अग्नि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलोन की हकीकत जानने के लिए वहां देखा गया तो नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 30बेड का है। जिसमें प्रथम व द्वितीय तल को मिलाकर कुल 8 सी ओ टू अग्निशमन यंत्र लगाया गया है। अग्निशमन यंत्र तो लगा दिया गया है परंतु इस यंत्र को चलाने के लिए इतनी बड़ी अस्पताल के अंदर केवल एक कर्मचारी का प्रशिक्षित होना बताया गया। यदि किसी समय अस्पताल के अंदर आग की घटना घट गई तो आग बुझाने के लिए प्रशिक्षित कर्मचारी नहीं हैं। अग्निशमन यंत्र चलाने के लिए डॉक्टर से लेकर अन्य छोटे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी पूरी तरह अनजान बने हुए हैं किसी को यह पता नहीं है कि कैसे इस यंत्र को चलाया जाए। इस मामले में अधीक्षक डॉ पीके बैसवार से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि हमारे यहां वार्ड ब्वाय को इसका प्रशिक्षण दिया गया है वह अग्निशमन यंत्र चलाने जानता है। सोचने की बात यह है कि प्रशिक्षित कर्मचारी यदि छुट्टी चला गया या कहीं बाहर चला गया तो आग लगने की घटना पर बचाव के लिए कोई रास्ता नहीं है स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को परीक्षण देने की जानकारी अग्निशमन विभाग से की गई तो उन्होंने बताया कि किसी एजेंसी द्वारा अस्पताल के अंदर अग्निशमन यंत्र लगवा दिया गया है परंतु उसकी रिफिलिंग तथा स्पायर डेट कि कोई जानकारी विभाग को नहीं दी जाती। उन्होंने यह भी बताया कि अब जितनी भी बिल्डिंग है बन रही है बिना फायर विभाग के एनओसी के संचालित नहीं हो रही हैं यह तो जांच का विषय है कि नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलोन द्वारा फायर विभाग से एनओसी ली गई है या नहीं। फिलहाल कुछ भी हो स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टर से लेकर छोटे कर्मचारियों तक को अग्निशमन यंत्र चलाने  के लिए प्रशिक्षित होना चाहिए जिससे किसी भी आग की घटनाओं से निपटने के लिए तैयार रहें। इसी तरह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करहिया बाजार में अग्निशमन यंत्र तो लगा दिए गए हैं परंतु उसे चलाने के लिए आज तक किसी को प्रशिक्षण नहीं दिया गया है जिससे आग की घटनाओं को रोकने के लिए राम भरोसे पूरी अस्पताल है।